हम सबकी life में Struggle होते हैं. पर जो लोग उन Struggle को पीछे छोड़कर आगे निकल जाते हैं Success उन्हें ही मिलती है. ऐसी ही कहानी Praveen Singhal की भी है. एक गांव से निकलकर 200 Crore की कंपनी बनाने तक. कैसे एक साधारण परिवार के लड़के ने अपनी Success Story लिखी. दरअसल, जब Praveen बड़े शहर में पहुंचा तो उसके Dreams ही बदल गए. Praveen ने तय किया कि वो नौकरी नहीं करेगें और खुद का Business शुरु करेगें. इस journey में Praveen को कई Challenges और Failures का सामना करना पड़ा पर उन्होनें हार नहीं मानी. आज Praveen Singhal wittyfeed नाम की website चलाते हैं.
इस जोश Talk में देखिये कि कैसे Praveen ने अपने Struggles को ताक़त बनाकर Success हासिल की.